Computer मे Pattern Lock कैसे डाले ? How to use pattern lock in computer?

अपने कम्प्युटर PC मे Pattern Lock कैसे डाले ?



 नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाली हूं कि आप कंप्यूटर में पैटर्न लॉक कैसे डाल सकते हैं जी हां दोस्तों हम सभी कंप्यूटर में लॉक डाल कर रखते हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगी कि आप कंप्यूटर में एक पैटर्न लॉक कैसे सेट कर सकते हैं अगर आप भी अपने कंप्यूटर में पैटर्न लॉक यह करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े यह पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोग होने वाली है दोस्तों कंप्यूटर में पैटर्न लॉक डालना बहुत ही सिंपल तरीका है और बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं तो आज मैं आपको बताऊंगी कि आप कैसे अपने कंप्यूटर को लॉक कर सकते हैं बिल्कुल मोबाइल के पैटर्न लॉक की तरह ही तो आइए जानते हैं कैसे?

यह भी पढ़े :-
 यह गलती Internet पर कभी न करे

 सबसे पहले आपको आपके कंप्यूटर Chrome Browser के गूगल में चले जाना है वहां जाकर आप को सर्च करना है Eusing.com maze lock इसके बाद आप को सर्च करना है जैसे ही आप इससे सर्च करते हैं आपके सामने फर्स्ट में इस एप्लीकेशन का ऑप्शन आ जाता है आपको वहां से यह एप्लीकेशन अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर लेनी है यह बहुत ही छोटी सी एप्लीकेशन है जो आपको 800 से 900 के KB तक की मिलेगी


अब आपको यह एप्लीकेशन ओपन करनी है और इसमें आपसे आपका पैटर्न रिसेट करने के लिए मांगा जाएगा तो आप अपना पैटर्न सेट कर दीजिए अब वही पैटर्न सेव करें जो कि आप याद रख सकते हैं पैटर्न सेट करने के बाद


आपको ऊपर एक जनरल का ऑप्शन मिल जाता है वहां पर जाकर आपको क्लिक करना है यहां पर आपसे कुछ सेटिंग मांगी जाएगी वह आपको सही तरीके से सेट करना है जैसे कि ऑटोमेटिक लॉक और भी यहां पर बहुत सारी सेटिंग आपको मिलेगी आप जो भी करना चाहे वह कर सकते हैं वह सेटिंग कौन कौन सी होती है मैं आपको बता देती हूं आपको यहां पर क्या-क्या सेटिंग करना है अपनी सेफ्टी के हिसाब से


  •  1 Automatic window Shutdown - ON / OFF  (आप यह on या off select कर सकते है)
  •  Auto lock  computer after  - set time (यह आपको टाइम सेट कर देना है)
  • Disconnected Internet when lock - Yes / no
(यहा आपसे पूछा गया है के अगर आपका कंप्यूटर लॉक हो जाता है तो क्या आप आपका इंटेरनेट बैंड करना चाहेंगे।)
  •  Alrt after inter incorrect pattern over computer -  set time 
(यह आपसे पूछा जाएगा कि कितनी बार गलत पैटर्न डालने पे नेक्स्ट चांस नही दिया जाए  आप कोई भी टाइम सेट कर सकते है)

 यह पे आपको ओर भी settings मिल जाती है  नीचे आपको एक setting मिल जाती है

Alert text - यह आप कोई भी अलर्ट टेक्स सेट कर सकते है
यह सेटिंग आपको इसमें मिल जाती है इसके सिवा आपको यहां पर और भी बहुत सारी सेटिंग्स मिलेंगी जो आप देख सकते हैं यहां पर मैंने आपको कुछ इंपॉर्टेंट सेटिंग बताइए

इसके बाद आपको इसमें बैकग्राउंड का ऑप्शन भी मिल जाएगा बैकग्राउंड पर जाकर आप कोई भी इमेज सिलेक्ट करके बैकग्राउंड लगा सकते हैं आपके पैटर्न के पीछे वही बैकग्राउंड होगा

बस अब आपको ओके पर जा कर क्लिक कर देना और आप का पैटर्न सेट हो चुका है अब जब भी आपका कंप्यूटर ऑफ होगा तो आपने जो बैकग्राउंड लगाया होगा वही बैकग्राउंड और पैटर्न आपको सो होगा आप माउस की सहायता से पैटर्न डाल सकते हैं और आपके कंप्यूटर को अनलॉक कर सकते हैं मेरी ट्रिक आपको कैसी लगी ऐसी ही यूज़फुल ट्रिक के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए।

आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी आप एसी और फायदेमंद जानकारी पढ़ सकते है हमारी पुरानी पोस्ट मे।   
अगर आज की हमारी यह पोस्ट आपको जरा भी अछि लगी तो अपने दोस्तो के साथ facebook, whats app पर इसे शेयर करना न भूले और

 Thanku so much🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Computer मे Pattern Lock कैसे डाले ? How to use pattern lock in computer? Computer मे Pattern Lock कैसे डाले ? How to use pattern lock in computer? Reviewed by Hindi Tech on April 06, 2019 Rating: 5

No comments:

Note: only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.